Monday, September 26, 2011

दलित उत्पीड़न

हर 18वें मिनट में दलित उत्पीड़न की घटना होती है.

रोज तीन दलित महिलाओं के साथ बलात्कार होता है.
दो दलितों की हत्या होती है.
दो दलितों के घर जला दिए जाते हैं.
11 दलितों के साथ मारपीट की घटना होती है.

हर हफ्ते 13 दलितों की हत्या होती है.
पांच दलितों के घर फूंक दिए जाते हैं.
6 दलितों का अपहरण होता है.

दलितों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति
dalit37 फीसदी दलित गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन गुजार रहे हैं.
dalit54 फीसदी दलित बच्चे कुपोषण के शिकार हैं.
dalitदलित परिवार में जन्म लेने वाले एक हजार बच्चों में से 83 बच्चे एक साल की उम्र के पहले ही मर जाते हैं.
dalitदलित आबादी का 45 फीसदी हिस्सा पढ़ना और लिखना नहीं जानते हैं.
dalitदलित महिलाओं को लिंग और जाति के आधार पर दो उत्पीड़न से गुजरना पड़ता है.
dalitसिर्फ 27 फीसदी दलित गर्भवती महिलाओं को अस्पताल की सुविधा मिल पाती है.
dalitअपने मकान वाले एक तिहाई दलितों को बुनियादी सुविधाएं नहीं है.
dalitआज भी 33 फीसदी गांवों में सरकारी स्वास्थ्यकर्मी दलितों के घर जाने से इंकार कर देते हैं.
dalit27.6 फीसदी गांवों में दलितों को आज भी पुलिस थाने में घुसने से रोक दिया जाता है.
dalit37.8 फीसदी सरकारी स्कूलों में दलित बच्चों को आज भी दोपहर के भोजन के दौरान अलग बैठाया जाता है.
dalit23.5 फीसदी गांवों में दलितों को आज भी उनके घरों पर चिठ्ठी नहीं पहुंचाई जाती.
dalitतकरीबन 50 फीसदी (48.4) गांवों में आज भी दलितों को सार्वजनिक जल स्रोतो से पानी लेने से रोका जाता है.
dalitदलित समुदाय में जन्म लेने वाले पचास फीसदी बच्चे कुपोषित होते हैं. 100 में 21 बच्चे (50 फीसदी) कम वजन वाले पैदा होते हैं.
dalitजबकि सौ में 12 बच्चे पांचवां साल पूरा करने से पहले मर जाते हैं.
dalitदलितों की कुल आबादी के 80 फीसदी (79.8) लोग गांव में रहते हैं.
dalitग्रामीण क्षेत्रों में दलित महिलाओं की साक्षरता दर 37.8 फीसदी है.

चौंकाने वाली बात यह है कि एससी/एसटी अत्याचार अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमों में महज 15.71 फीसदी में ही सजा हो पाती है. जबकि 85.37 फीसदी मामले लंबित हैं. इसके विपरीत्त आईपीसी की धारा के तहत दर्ज मामलों में 40 फीसदी अधिक में कार्रवाई होती है.
(source: National Human Rights Commission Report on the Prevention and Atrocities against Scheduled Castes)
नोटः ये वो आंकड़े हैं, जो उपलब्ध हैं और सरकारी कागजों में दर्ज होते हैं. शायद इससे ज्यादा मुकदमें दर्ज नहीं हो पातें. 

No comments:

Post a Comment