Friday, May 18, 2012

जिला बदायूं, थाना व् तहसील सहसवान, गाँव सुल्तान पुर में दबंगों द्वारा दलित की बारात को न चढ़ने देने के सम्बन्ध में शिकायत

सेवा में,
माननीय राज्यपाल महोदय जी,
उत्तर प्रदेश सरकार,
उत्तर प्रदेश.

विषय :जिला बदायूं, थाना व् तहसील सहसवान, गाँव सुल्तान पुर में दबंगों द्वारा दलित की बारात को न चढ़ने देने के सम्बन्ध में शिकायत !

माननीय महोदय,

दिनांक 29-4-2012 जिला बदायूं , थाना व् तहसील सहसवान, गाँव सुल्तान पुर में एक दलित ( श्रीमती रामकली पत्नी स्व. श्री महेशचंद की सुपुत्री आयु० सुनीता विवाह संग चि० सागर ) की बारात को गाँव के दबंगों नें चढ़ने नहीं दिया !
आज समस्त देश का नागरिक अस्पर्श्यता के दंश को जड़मूल से उखाड़ फेंकना चाहता है परन्तु दुर्भाग्यवश इस प्रकार की घटनाएँ इस जटिल कार्य में बाधक बनतीं हैं !
मेरा आपसे विनम्र आग्रह है की उक्त घटना की जाँच एवं दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हेतु निर्देश दे कर पीड़ित दलित परिवार को न्याय दिलवाने का कष्ट करें !
सादर !

भवदीय

शान्त प्रकाश जाटव
राष्ट्रीय प्रशिक्षण सह प्रभारी
भारतीय जनता पार्टी (अनूसूचित जाति मोर्चा)
11 - अशोक रोड, नई दिल्ली - 110001
email – shantbjp@mail.com

प्रतिलिपि -
1- जिला अधिकारी महोदय, जिला बदायूं , उत्तर प्रदेश
2- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला बदायूं , उत्तर प्रदेश

1 comment: