Thursday, February 12, 2009

वैलेंटाइन दिवस का विरोध तुंरत बंद होना चाहिए यदि भारतीय संस्कृति को हम बचाना चाहते हैं

कंही ऐसा तो नही है की वैलेंटाइन दिवस हमारे विरोध के कारण भारत मैं ज्यादा प्रसिद्ध हो रहा है । कियोंकि समाज की मानसिकता होती है कि जिस काम के लिए मना किया जाता है , लोग उस काम को जरूर करते हैं । अतः यदि भारतीय संस्कृति को हम बचाना चाहते हैं तो इसका विरोध तुंरत बंद होना चाहिए ।

सदियों से समाज प्रेम संबंधो का विरोधी रहा है पर प्यार करने वाले फ़िर भी प्यार के इतिहास बनाने से नही चूकते हैं । उसी प्रकार यदि बालक से मिट्टी खाने लिए मना किया जाता है तो भी वो मिट्टी जरूर खाता है ।

वैसे देखा जाए तो आज सभी पर्व व्यापार को ध्यान मैं रख कर मनाये जाते हैं और जिसका प्रचार व् चिंता समाज से ज्यादा व्यापारी वर्ग करता है तो हम देखें कि इसके पीछे किस का उद्देश्य पूर्ण हो रहा है ।

No comments:

Post a Comment