Tuesday, August 30, 2022

भारतीय जनता मजदूर संघ जम्मू कश्मीर और लद्दाख (यूटी) ने रियासी में दिनांक 27 अगस्त 2022 को कार्यक्रम का आयोजन किया

भारतीय जनता मजदूर संघ जम्मू कश्मीर और लद्दाख (यूटी) ने रियासी में दिनांक 27 अगस्त 2022 को कार्यक्रम का आयोजन किया। आज दिनांक 28-08-2022 को बीजेएमएस जम्मू कश्मीर और लद्दाख (यूटी) वर्किंग कमेटी ने जम्मू में श्री शांत प्रकाश जाटव जी राष्ट्रीय अध्यक्ष बीजेएमएस के नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें जम्मू-कश्मीर यूटी निकाय द्वारा वार्षिक आम सभा की बैठक में उठाए गए मुद्दों के बारे में बताया गया। श्री गिरीश जुयाल पूर्व राष्ट्रीय प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, श्री देवेंद्र शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता मजदूर संघ, श्रीमती सुदीप्ति सिंह राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय जनता मजदूर संघ, श्री जीशान कुरैशी प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश भारतीय जनता मजदूर संघ की उपस्थिति में 27 अगस्त 2022 को रियासी में आयोजित किया गया। संजोग घर रियासी में जम्मू कश्मीर संघ शासित प्रदेश और लद्दाख संघ शासित प्रदेश के अध्यक्ष श्री गुंजन शर्मा जी और जिला अध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया और अपने विचार रखे।

इस अवसर पर बोलने वाले प्रतिभागियों ने मुख्य रूप से श्रमिक समुदाय के कल्याण के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित किया। कटरा बनिहाल खंड में रेलवे कंपनियों में निर्माण श्रमिकों के मुद्दों पर हुई मुख्य चर्चा। कुछ कंपनियों द्वारा अनुमोदित मजदूरी दर के अनुसार उचित वेतन नहीं देना, कई कंपनियों में कोई पीएफ कटौती नहीं है और यदि कटौती की जाती है तो कोई उचित पंजीकरण नहीं होता है और श्रमिकों को आईडी जारी किया जाता है। परियोजना के पूरा होने के बाद श्रम कानून के अनुसार कोई उचित अंतिम समझौता नहीं किया जा रहा है। अधिकतम भर्ती बाहरी लोगों से की जाती है स्थानीय लोगों को कम हिस्सा दिया जाता है।

उनके निहित स्वार्थों के लिए प्रशासन और स्थानीय निर्वाचित प्रतिनिधियों से भी असहयोग है। बीजेएमएस रियासी की टीम ने श्रम आयुक्त और आयुक्त भविष्य निधि के क्षेत्र का दौरा करने और श्रमिक वर्ग के कल्याण के मुद्दों को जानने और सुविधा प्रदान करने की मांग की। आसपास के क्षेत्र में कल्याण कार्य करने के लिए क्षेत्र में काम करने वाली प्रमुख कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) का प्रावधान है। सीएसआर विशुद्ध रूप से निर्माणाधीन परियोजना के आसपास के क्षेत्रों के लिए है, लेकिन किसी भी क्षेत्र में ऐसा कोई काम नहीं किया गया है और सीएसआर के तहत कोई खर्च नहीं है। कंपनियां सीएसआर के तहत आसपास के गांवों की जिम्मेदारी लें, इससे संबंधित गांव में रोजगार भी पैदा होगा।

ऐसी बहुत सी कंपनियाँ हैं जो मजदूर वर्ग के कल्याण के लिए पूरे मन से काम कर रही हैं और अपने काम के प्रति ईमानदारी से काम कर रही हैं और बेहतरीन काम कर रही हैं। BJMS चिनाब नदी पर कौरी और बाकल के बीच विश्व के सबसे ऊंचे पुल पर AFCONS के काम की सराहना करता है। रियासी में राही इंफ्रा भी बेहतरीन काम कर रहा है। बीजेएमएस सांबा में एम्स निर्माण के लिए काम कर रहे आहलूवालिया कंस्ट्रक्शन कंपनी  निर्माणों की भी सराहना करता है, और सांबा में एक्सप्रेस वे के लिए काम कर रहे विश्व समुद्र निर्माण की भी सराहना करता है।

सबसे महत्वपूर्ण और ज्वलंत मुद्दों में से एक पीएचई, बिजली, वन, पुलिस (एसपीओ), होमगार्ड आदि जैसे विभिन्न विभागों में दैनिक रेटेड श्रमिकों के नियमितीकरण की मांग है। यह एक गंभीर मामला है और इस पर विचार करने की आवश्यकता है। मनरेगा रोजगारोन्मुखी योजना है और इसने कई युवाओं को रोजगार प्रदान किया है, लेकिन ये युवा सड़कों पर हैं और मुख्य धारा विभाग यानी आरडीडी में अपने अधिकारों को शामिल करने का विरोध कर रहे हैं। यह योजना ठीक से काम नहीं कर रही है और तब तक फलदायी नहीं हो सकती जब तक कि हड़ताली कर्मचारियों की समस्या का ठीक से समाधान नहीं हो जाता।

श्री जाटव ने इन सभी मुद्दों को धैर्यपूर्वक सुना और इन मुद्दों को संबंधितों के साथ उठाकर हल करने का आश्वासन दिया और उन्होंने आगे आश्वासन दिया कि वह माननीय एलजी के साथ सभी मुद्दों को केंद्र शासित प्रदेश स्तर पर उठाएंगे और केंद्र स्तर पर भी उठाएंगे। जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के अध्यक्ष श्री गुंजन शर्मा ने सभी वास्तविक मुद्दों का समर्थन किया और जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश का दौरा करने के लिए समय निकालने के लिए आने वाले गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर बोलने वाले अन्य लोगों में अशोक सरोटिया अध्यक्ष बीजेएमएस जिला रियासी, सुरजीत सिंह अध्यक्ष बीजेएमएस उधमपुर/रामबन और मजदूर वर्ग के कई अन्य प्रमुख नेता शामिल थे।

No comments:

Post a Comment