Saturday, August 20, 2011

जामिया मिलिया इस्लामियां को दिया गैर संवैधानिक दर्जा


Aug 20, 06:11 pm
-सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ेगी भाजपा: शांत प्रकाश
नैनीताल: भाजपा अनुसूचित मोर्चे के राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रभारी शांत प्रकाश का कहना है केंद्र सरकार जस्टिस रंगनाथ मिश्र आयोग की रिपोर्ट के बहाने धर्मान्तरण कर चुके ईसाइयों व मुस्लिमों को अनुसूचित जातियों में शामिल करने का कुत्सित प्रयास कर रही है, जिसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।
शनिवार को नैनीताल क्लब में प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने जामिया मिलिया इस्लामियां संस्थान को गैर संवैधानिक तरीके से अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा दे दिया है, जबकि यह संस्थान केंद्र सरकार के अधीन है और यह फैसला लेने से पूर्व अल्पसंख्यक आयोग ने ना तो केंद्र सरकार से और ना हीं अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग से मशविरा किया। उन्होंने कहा इस संस्थान को अल्पसंख्यक का दर्जा मिलने से वहां अध्ययनरत अनुसूचित जाति के सैकड़ों छात्र व कर्मचारी अधर में लटक गए है। इसको लेकर सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ी जाएगी। उत्तराखंड में मोर्चे के मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने की योजना बनाई गई है। इस दौरान मोर्चे के प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोहन दायमा ने कहा शीघ्र ही विधान सभा स्तर पर सम्मेलन होंगे। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन हर्बोला, अनुसूचित मोर्चा प्रदेश महामंत्री हेम आर्या, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय पहाड़िया, नगर महामंत्री मनोज जोशी, दीप नारायण बिष्ट, संतोष साह आदि मौजूद थे।
फोटो-20 एनटीएल-31
परिचय-प्रेस वार्ता करते भाजपा अनुसूचित मोर्चा राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रभारी शांत प्रकाश।

No comments:

Post a Comment