Wednesday, September 21, 2011

उत्तर प्रदेश को चार प्रदेशों में बाँट दिया जाये तो इसका चहुमुखी विकास हो पायेगा


मित्रो,
आज उत्तर प्रदेश की आबादी बीस करोड़ है, दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाले शहरों की सूची में भारत समेत पांचवा स्थान! यही कारण भी है प्रदेश के पिछड़ेपन का, यदि इस प्रदेश को चार प्रदेशों में बाँट दिया जाये तो इसका चहुमुखी विकास हो पायेगा, आज बड़ा प्रदेश होने के कारण पश्चिम का पैसा पूर्व के नाम पर हस्तांतरित तो होता है पर व्यवस्था में न लग कहीं और चला जाता है!
लखनऊ विधान सभा, सचिवालय या हाई कोर्ट इलाहाबाद जाने के लिए एक माह पहले से तैयार होना पड़ता है,
कितना अच्छा हो यदि पश्चिम का पैसा पश्चिम में ही लगे सचिवालय, हाईकोर्ट एवं प्रशासनिक कार्यलय सब तीन घंटे से भी कम समय में जाया जा सके! 
शायद तब विकास भी संभव हो सकेगा साथ ही साथ भ्रष्टाचार पर भी निगाह रखना आसान होगा.
आपकी राय का स्वागत है !    

No comments:

Post a Comment