सेवा में,
माननीय राज्यपाल महोदय जी,
उत्तर प्रदेश सरकार,
उत्तर प्रदेश.
विषय : पुरदिल नगर, थाना सिकंद्रराऊ, जिला महामाया नगर (हाथरस) में डाक्टर अम्बेडकर जी की मूर्ति असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़े जाने के सन्दर्भ में शिकायत !
माननीय महोदय,
दिनांक 17 फरवरी 2012 को पुरदिल नगर, थाना सिकंद्रराऊ, जिला महामाया नगर (हाथरस) में डाक्टर अम्बेडकर जी की मूर्ति असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दी गई, तत्पश्चात गाँव के जाटव समाज के लोगों नें किसी प्रकार का विवाद न खड़ा कर शासन से शिकायत की तदुपरांत शासन नें तुरंत निष्पक्ष कार्यवाही एवं नई मूर्ति लगाने का आश्वासन दिया ! परन्तु आज तक न किसी के खिलाफ कोई कार्यवाही ही की गई है और न ही नई मूर्ति लगाये जाने को लेकर प्रशासन गंभीर है, जिस कारण से क्षेत्र के जाटव समाज के लोगों में आक्रोश बड़ रहा है !
27 अप्रेल को डाक्टर अम्बेडकर जी की जयंती का कार्यक्रम पुरदिलनगर में आयोजित किया जा रहा है, खंडित मूर्ति के कारण क्षेत्रवासियों की भावनाएँ आहत हैं, जिस के कारण से कोई अप्रत्याशित घटना न घटित हो जाए इसको ध्यान में रखते हुए यदि प्रशासन सावधानी बरते एवं मूर्ति का प्रशासन द्वारा मरम्मत या नई मूर्ति लगाये जाने का कार्य हो जाए तो क्षेत्रवासियों का आक्रोश ख़त्म हो जायेगा !
मेरा आपसे विनम्र आग्रह है की इस सन्दर्भ में न्यायोचित कार्यवाही करने का कष्ट करें !
सादर !
भवदीय
शान्त प्रकाश जाटव
राष्ट्रीय प्रशिक्षण सह प्रभारी
भारतीय जनता पार्टी (अनूसूचित जाति मोर्चा)
प्रतिलिपि -
1 - श्रीमान जिला अधिकारी महोदय, जिला महामाया नगर (हाथरस)
2 - श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला महामाया नगर (हाथरस)
शान्त प्रकाश जाटव
राष्ट्रीय प्रशिक्षण सह प्रभारी
भारतीय जनता पार्टी (अनूसूचित जाति मोर्चा)
11 - अशोक रोड, नई दिल्ली - 110001
भ्रमणभाष : 09871952799
दिनांक - 18-4-2012
Damage Statue of Dr Ambedkar at Purdil Nagar, Distt Hathras |
Damage Statue of Dr Ambedkar at Purdil Nagar, Distt Hathras |
Damage Statue of Dr Ambedkar at Purdil Nagar, Distt Hathras |
Damage Statue of Dr Ambedkar at Purdil Nagar, Distt Hathras |
No comments:
Post a Comment