Monday, May 21, 2012

अख़बारों एवं टी वी चैनलों पर भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों द्वारा विज्ञापन छापने के सन्दर्भ में



आदरणीय प्रधान मंत्री जी,
नमस्कार,

विषय :  अख़बारों एवं टी वी चैनलों पर भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों द्वारा विज्ञापन छापने के सन्दर्भ में !

मान्यवर,
आज दिनांक  21 -5 -2012   स्व. राजीव जी की पुण्यतिथि के अवसर पर सभी अख़बारों एवं टी वी चैनलों पर भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में विज्ञापन छापने की होड़ का नज़ारा देखने को मिला !  ऐसा लगा की राजीव जी से पहले यह देश जंगल था यहाँ जो कुछ आया राजीव जी के प्रधानमंत्री बनने पर ही आया ! इन खबरिया अख़बारों एवं खबरिया चैनलों को विज्ञापन हेतु भारत सरकार के मंत्रालय किन मदों में इतना पैसा आवंटित करते हैं ! क्या यह मंत्रालय अन्य किसी और प्रधानमंत्री इस परिवार से अतिरिक्त की पुण्य तिथि पर भी इसी प्रकार धन खर्च करते हैं ! इस प्रकार धन का अपव्य आज उन परिस्थितयों में किया जा रहा है जब सरकार द्वारा तीन दिन पूर्व ही सरकारी खर्चों में कटौती की बात कही गयी है !
मेरा आपसे विनम्र आग्रह है की भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय, सूचना एवं प्रचार मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, महिला एवं विकास मंत्रालय, इस्पात मंत्रालय, विधुत मंत्रालय से इस अपव्य का कारण पूछा जाये व् अधोहस्ताक्षरी को प्राप्त कारणों से अवगत करने का कष्ट करें !

धन्यवाद,

भवदीय

शान्त प्रकाश जाटव
राष्ट्रीय प्रशिक्षण सह प्रभारी
भारतीय जनता पार्टी, अनुसूचित जाति मोर्चा
11 - अशोक रोड. नई दिल्ली-110001
shantbjp@mail.com
दिनांक - 21-5-2012

No comments:

Post a Comment