प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। दोनों की इस मुलाकात को मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना से जोड़ कर देखा जा रहा है। उधर, मंगलवार को यूपीए प्रमुख और काग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाधी भी राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मिलीं इसके बाद उनके बेटे और काग्रेस महासचिव राहुल गाधी ने भी राष्ट्रपति से मिलने का समय मागा।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक यह मुलाकात लगभग एक घंटे तक चली। किस मुद्दे पर बातचीत हुई इस बारे में राष्ट्रपति भवन से कोई जानकारी नहीं दी गई है। अटकलें यह लगाई जा रही है कि मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में बात हुई होगी। तृणमूल कांग्रेस व द्रमुक के मंत्रियों के स्थान को भरने को लेकर मनमोहन मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाना है। पूर्व में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गाधी के बीच हुई बैठक में कैबिनेट विस्तार 14 अक्टूबर के बाद करने का फैसला लिया गया था।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस विस्तार में कुछ नए मंत्री सरकार का हिस्सा बन सकते हैं, वहीं कुछ मंत्रियों का ओहदा भी बढ़ सकता है। यही नहीं कुछ मंत्रियों की कैबिनेट से छुट्टी भी हो सकती है।
तृणमूल काग्रेस के छह मंत्रियों के इस्तीफा दिए जाने के बाद पश्चिम बंगाल के दो-तीन काग्रेस नेताओं को केंद्रीय मंत्रिपरिषद में जगह मिलने की उम्मीद की जा रही है।
मंत्रिमंडल में कई ऐसे वरिष्ठ मंत्री हैं जो दो-दो मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं संभावित फेरबदल में इन मंत्रियों की जिम्मेदारियों को कम किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment