बहुजन समाज पार्टी का जब निर्माण हुआ तब अनुसूचित जाति समाज ने बाकी दलों को छोड़ कर अपना एक संगठन बनानें का मन बनाया ताकि अपने लिए कुछ स्वयं तय कर पाएंगे और लगे एक इतिहास रचने जिसमें सफल भी हुए।
परन्तु इस प्रकार की बुत परस्ती आने वाले समय में इस समाज के लिए बहुत बड़ी मुसीबत पैदा करेगी। कारण दूसरी जाति का समाज इस प्रकार की हरकतों से दुखी होगा और भाव आवेश में जातीय उन्माद फैलाने में नहीं चुकेगा।
इस लिए केंद्र सरकार तुंरत आने वाली मुसीबत जो इन मूर्तियों के साथ दुर्भावना के कारण आ सकती है उसकी आहट को समझ कर कारगर कदम उठाएं।
परन्तु इस प्रकार की बुत परस्ती आने वाले समय में इस समाज के लिए बहुत बड़ी मुसीबत पैदा करेगी। कारण दूसरी जाति का समाज इस प्रकार की हरकतों से दुखी होगा और भाव आवेश में जातीय उन्माद फैलाने में नहीं चुकेगा।
इस लिए केंद्र सरकार तुंरत आने वाली मुसीबत जो इन मूर्तियों के साथ दुर्भावना के कारण आ सकती है उसकी आहट को समझ कर कारगर कदम उठाएं।
No comments:
Post a Comment