Monday, September 12, 2011

बीजेपी ने गिनाए सरकारों के घोटाले


बीजेपी ने गिनाए सरकारों के घोटाले

Story Update : Monday, September 12, 2011    12:27 AM
मुरादाबाद। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय प्रशिक्षण सह प्रभारी शांत प्रकाश जाटव ने यूपीए और मायावती सरकार के घोटाले गिनाए। उन्होंने कहा कि दो हजार करोड़ रुपये की चीनी मिलें सिर्फ दो सौ करोड़ रुपये में बेच दी गई बाकी के 1800 करोड़ रुपये डकार लिया गया। जाटव आज मुरादाबाद में एक बैठक लेने आए थे और उससे पहले वह पत्रकारों से बात कर रहे थे।
जाटव ने बताया कि भ्रष्टाचार व महंगाई से हर कोई त्रस्त है। यही कारण है कि आज चाहे अन्ना हजारे हों या बाबा रामदेव हों, सभी भाजपा के ही मुद्दे को लेकर चल रहे जिसका फायदा भाजपा को ही मिलना है। मायावती द्वारा फैलाया गया भ्रष्टाचार जगजाहिर है। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को अमरोहा में अनुसूचित जाति का क्षेत्रीय सम्मेलन है जिसमें मुरादाबाद के अलावा बिजनौर, रामपुर और जेपी नगर के कार्यकर्ता भाग लेंगे। उसके बाद 30 सितंबर को लखनऊ में प्रांतीय सम्मेलन और फिर 22 नवंबर को राष्ट्रीय सम्मेलन दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। प्रेसवार्ता में भाजपा के क्षेत्रीय प्रभारी भूपेन्द्र सिंह, किशन लाल, राजेश कुमार दिवाकर, मनवीर पार्चा मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment