महंगाई के विरोध में बैठक
13 Sep 2011, 0400 hrs IST
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/9959795.cms
प्रमुख संवाददाता ॥ नेहरूनगर
बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक सोमवार को पार्टी के नेहरू नगर स्थित कार्यालय पर हुई। बैठक मोर्चा के राष्ट्रीय प्रशिक्षण सह प्रभारी शांत प्रकाश जाटव की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि बढ़ती महंगाई के कारण अनुसूचित जाति के लोग और गरीब वर्ग सबसे अधिक त्रस्त हैं। बीएसपी सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अमरोहा की चीनी मिल जिसका अनुमानित मूल्य डीएम ने 250 करोड़ रुपये बताया था, उसे साढ़े 17 करोड़ रुपये में बेच दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस तरह के सभी घोटालों को उजागर करने के लिए बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा ने सड़क से संसद तक विरोध करने का निर्णय लिया है। इसके तहत सबसे पहले 15 सितंबर को अमरोहा में क्षेत्रीय सम्मेलन होगा। बाद में भी इसी तरह के सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। आखिर में 22 नवंबर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में विराट सभा होगी। बैठक में सुनील दत्त, बीजेपी के प्रदेश सचिव राजेन्द्र कुमार, डॉ. मधु रतन, मनोज वाल्मिकी आदि ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment