Tuesday, October 13, 2015

आरक्षण जैसे गंभीर विषय पर अन्ना हजारे का बयान देश में अराजक स्थिति पैदा करने का सूचक है

आरक्षण जैसे गंभीर विषय पर अन्ना हजारे का बयान देश में अराजक स्थिति पैदा करने का सूचक है इन्होने जन लोकपाल के नाम पर देश को अंधे आन्दोलन में धकेल कर राजनीति की रोटियां सेकीं युवाओं को गुमराह किया देश अराजकता को झेलने के लिए बाध्य हुआ परिणामस्वरूप, आन्दोलन में घुसे महत्वकांक्षी लोगों नें अपनी इच्छापूर्ति की और जन लोकपाल फिर खो गया गुमनामी में. अब अन्ना हजारे अपनी धूमिल हुई छवि को पुन: चमकाने का प्रयत्न आरक्षण के मुद्दे पर करना चाह रहे हैं.

आरक्षण अराजकता फैला कर नहीं जागरूकता फैलाकर समाप्त किया जा सकता है जिस काम को हम कर रहे हैं. आज की युवा पीड़ी को अराजक आंदोलनों की भेंट चढ़ने से बचना होगा.

शान्त प्रकाश जाटव
राष्ट्रीय अध्यक्ष
Movement against reservation MAR

No comments:

Post a Comment